--- मुहर्रम को लेकर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
गुरूवीर को नौरंगिया थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर थानाध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में निर्देश दिया गया है,कि मुहर्रम जुलूस निकालने एवं मेला का आयोजन करने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। जुलूस में डीजे,शस्त्र प्रदर्शन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने उपस्थित लोगों से शांति और सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का अपील किया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला मैसेज,फोटो और वीडियो पोस्ट नहीं करेंगे।साथी ही यह भी कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।विधि व्यवस्था में खलल उत्पन्न करने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध कई करवाई की जाएगी।इस मौके पर नौरंगिया मुखिया सुनील कुमार महतो,मदनपुर मुखिया अरविंद राम,सरपंच नंदलाल राम,बीडीसी उपेंद्र यादव, पैक्स अध्यक्ष नंद किशोर चौधरी,किताब अंसारी,इब्राहिम मियां,लाल मोहन गोड,प्रदीप बिहारी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।