महावीरी झंडा को लेकर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
महावीरी झंडा को लेकर वाल्मीकि नगर थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में निर्देश दिया गया है,कि महावीरी झंडा जुलूस निकालने एवं मेला का आयोजन करने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। जुलूस में डीजे,शस्त्र प्रदर्शन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों से शांति और सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का अपील किया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला मैसेज,फोटो और वीडियो पोस्ट नहीं करेंगे।साथी ही यह भी कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।विधि व्यवस्था में खलल उत्पन्न करने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध कड़ी करवाई की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अवर निरीक्षक महेश कुमार,विनय कुमार सिंह,हरीश चंद्रा,आशीष रंजन सिंह,उदय सिंह,राजेश कुमार,ऋतु रानी,रेशमी कुमारी,सहित अन्य पुलिस जवान और सरपंच मैनुद्दीन अंसारी,पूर्व सरपंच पतिराम भगत,सरपंच मन्नू सिंह,डॉक्टर वीरेंद्र कुमार,औरंगजेब अंसारी,लड्डू शर्मा,उमेश गुप्ता,विलास यादव,जाकिर राईन,आशीष दिवेदी,सोनू कुमार, आदित्य झा,गोपाल शर्मा, गोलू कुमार,पिंटू कुमार,सहित दर्जनों ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।