रद्द हुए राशन कार्ड धारियों को भी मिलेगा मई महीने का राशन..
ठकराहा/News11Tv/विकास तिवारी| ठकराहा प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन ने बुधवार को आपूर्ति कार्यालय में पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक किया। इस दौरान एमओ ने सभी पीडीएस दुकानदारों को विशेष रूप से निर्देश देते हुए कहा कि राशन का ससमय वितरण करना सुनिश्चित करें। राशन उठाव करने वाले लाभुकों के घर जाकर उसके राशन कार्ड का सत्यापन करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिस भी राशन कार्ड धारी का राशन कार्ड रद्द हो चुका है वैसे लाभुक को जून महीने तक सत्यापन किया जाएगा। लेकिन उसको मई महीने का राशन राशन कार्ड रद्द होने के बावजूद भी राशन दिया जाएगा। जिस भी राशन का उठाव करने वाले लाभुक का राशन कार्ड और आधार कार्ड में सत्यापन के दौरान अंतर पाया जाएगा उन सभी लाभुक का राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही उन्हें जून महीने से राशन नहीं दिया जाएगा। बैठक के दौरान पीडीएस दुकानदार कुमरेश तिवारी,प्रेम तिवारी,आनंदप्रकाश तिवारी,विजय चौधरी, विजय गोड़ ज्ञानचंद तिवार सहित सभी पीडीएस दुकानदार उपस्थित रहे।