रामनगर थाना परिषद में की गई शांति समिति की बैठक
रामनगर/News11Tv/अजय कुमार शर्मा| रामनगर थाना परिसर में आगामी महावीर झंडा और मोहर्रम को लेकर की गई शांति समिति की बैठक जिसकी अध्यक्षता कर रहे हैं एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा महावीर झंडा मोहर्रम को लेकर निर्देश दिए कि डीजे नहीं बजाना है कोई हथियार बाहर नहीं लेकर निकलना है और सारे कंडीशन को पूरा कर लाइसेंस बनवाना अनिवार्य होगा बैठक में शामिल रामनगर के सम्मानित जनता गण एवं रामनगर एसडीपीओ सतनारायण राम थाना अध्यक्ष अनंतराम अंचलाधिकारी विनोद मिश्रा प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रगुप्त बैठा रामनगर पुलिस प्रशासन भी उपस्थित रहे हैं