रामनगर नगर परिषद कें नेतृत्व में मजदूर दिवस कें कार्यक्रम का हुआ,आयोजन।

रामनगर नगर परिषद कें नेतृत्व में मजदूर दिवस कें कार्यक्रम का हुआ,आयोजन।
रामनगर नगर परिषद कें नेतृत्व में मजदूर दिवस कें कार्यक्रम का हुआ,आयोजन।

हरिनगर/अजय कुमार शर्मा/News11Tv| मजदुर दिवस के अवसर पर शहरी क्षेंत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने मजदूर दिवस को लेकर के मजदूरों ने अपने अपने मुद्दों को रखा।  जहां तक मजदूरों का सवाल हैं, बीते 2 सालों से कोरोनावायरस औंर लॉकडाउन लेकर के दैनिक मजदूरों का मजबूरी ब-से बदतर होता जा रहा हैं औंर दर- दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं, राज्य सरकार के दर्जनों अनुदान उसे गरीब हैं, वंचित जहां मजदूर दिवस कार्यक्रम के इस मौके के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रामनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायिका माननीय श्रीमती भागीरथी देवी एवं अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी श्रीमान सतनारायण राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी माननीय श्रीमान चंद्रगुप्त बैठा रामनगर थानाध्यक्ष माननीय श्रीमान कपूर नाथ शर्मा कें साथ राष्ट्रपति से सम्मानित ब्रांड एंबेसडर शुक्ला जहां मौके पर नगर परिषद में अंतर्गत मजदूरों को माल्यार्पण कर उनको सम्मानित और प्रशंसा किया।      जहां इस मौके पर  विधायिका माननीय श्रीमती भागीरथी देवी ने नगर परिषद में कार्यरत मज़दूर दिवस के अवसर पर उनके कार्यों की काफी प्रशंसा की हैं और उन्हें सम्मानित भी किया। औंर  साथ ही साथ सभी मजदूरों को परमानेंट करने का भी आश्वासन दिया।इस मामले के संदर्भ में विधानसभा में उठाने का का कार्य उनका काफी सराहनीय औंर प्रशंसनीय रहा हैं, वह हमेशा गरीब औंर असहाय लोगों के लिए प्रयासरत रहती हैं ,जहां मौके पर सैकड़ों मजदूर मौजूद रहे। मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों ने राज्य सरकार में बेरोजगारी का बहुत बड़ा किला बताएं औंर इस मामले के संदर्भ में मजदूरों ने कहा, कि सरकार अपना ध्यान आकृष्ट करें।