वीटीआर के वन सभागार से एंपलीफायर और मोटर की चोरी
बगह/News11tv/
वाल्मिकीनगर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गई है । जिसके तहत बिती रात्रि वीटीआर के वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर स्थित सभागार से मोटर सहित एंप्लीफायर को चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। बुधवार की रात्रि स्थानीय स्टेट बैंक से सटे वन विभाग के वन सभागार में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर साउंड सिस्टम का एंप्लीफायर और जरनेटर का मोटर की चोरी कर ली है।इस बावत जानकारी देते हुए वाल्मीकिनगर रेंजर अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले में वाल्मीकिनगर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। इस बावत पूछे जाने पर वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष शशिशेखर चौहान ने बताया कि इस मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।