वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से चहलकदमी करते रिहायशी क्षेत्रों में जा पहुचाँ गैडा़ ।
गैंडे को देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त ।
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में रह रहे गैंडे़ की चहलकदमी इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में देखने को मिल रही है।बताते चलें कि एक मेहमान गैंडा़ जो विगत कुछ वर्षों से वीटीआर में अधिवास बनाए हुए है। शुक्रवार की शाम वन क्षेत्र से भटककर हाथी मलखंता ग्रामीण क्षेत्र में चहलकदमी करते हुए जा पहुंचा।प्राप्त सूचना के अनुसार गैंडा़ हाथी मलखंता के बिसहां गांव के सरेह में पहुंच कर गन्ना के खेत में घुस कर फसल को नुकसान पहुंचाया है।इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के रेंजर शिव कुमार राम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में गैंडे़ की चहलकदमी सुनने को मिली है।गैंडा़ टेकरों की टीम को गैंडे़ की चहलकदमी पर नजर रखने के लिए अलर्ट कर दिया गया है।हालांकि गन्ना के फसल के नुकसान के बारे में बताया की अभी किसी भी किसान के द्वारा इसकी सूचना अभी तक नहीं दी गई है।सूचना प्राप्त होने के उपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।रेजंर ने लोगों से अपील की हैं,कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार के वन्य जीव दिखाई दे तो उसके साथ छेड़छाड़ न करे।इसकी सुचना तुरंत वन कार्यालय को दे।तथा सजक एंव सतर्क रहे।