वाल्मीकि नगर में स्वास्थ्य कर्मचारी के सेवानिवृत होने पर धूम-धाम से की गई विदाई समारोह ।

वाल्मीकि नगर में स्वास्थ्य कर्मचारी के सेवानिवृत होने पर धूम-धाम से की गई विदाई समारोह ।
वाल्मीकि नगर में स्वास्थ्य कर्मचारी के सेवानिवृत होने पर धूम-धाम से की गई विदाई समारोह ।



अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- भारत-नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत परिचारी हरिद्वार राम के सेवानिवृत होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार की शाम एपीएचसी परिसर में की गई।इस अवसर पर उनके कार्यशैली और कुशल व्यवहार के लिए याद करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कमाना की गई।इस मौके पर ए पी एच सी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. विकास कुमार,प्रधान लिपिक हर्नाटांड़ सुदीश कुमार श्रीवास्तव, हर्नाटांड के अकाउंटेंट संजीव कुमार,जिला स्वास्थ्य कर्मचारी मंत्री संतोष प्रसाद, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने फूलमाला,अंग वस्त्र और उपहार भेंट कर नम आंखों से उनकी विदाई की ।इस मौके पर डॉक्टर विकास कुमार ने परिचारी हरिद्वार राम के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के लिए किए गए कार्य,अपने कार्य में निपुणता और सह कर्मियों के साथ कुशल व्यवहार को याद करते हुए भावभीनी विदाई दी।तथा सेवानिवृत के बाद अगले भविष्य में उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना की।विदित हो कि श्री राम विगत चार वर्षों से वाल्मीकिनगर ए पी एच सी में तबादला के उपरांत अपना सेवा दे रहे थे।साथ ही सभी स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मियों ने उनकी उज्जवल भविष्य और स्वस्थ्य रहने की कमाना की।इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों में शामिल विजेंद्र सिंह,मंजू कुमारी,नन्द किशोर सैनी,विनय कुमार,ठाकुर चंद्रदेव,राकेश जायसवाल,मनीष कुमार उर्फ बंटी सिंह,ज्ञानेंद्र कुमार,मेराज अंसारी,पप्पू अंसारी,विनोद राम,दीपक राम,नंदकिशोर कुमार सहित दर्जनों कर्मी मौजूद रहे।