स्नाना दान कर महिलाओं ने पुत्र की लंबी आयु को लेकर रखा निर्जला व्रत l

स्नाना दान कर महिलाओं ने पुत्र की लंबी आयु को लेकर रखा निर्जला व्रत l
स्नाना दान कर महिलाओं ने पुत्र की लंबी आयु को लेकर रखा निर्जला व्रत l

नारायणी गंड़की संगम के तट पर सैकडो़ महिलाओं ने स्नान कर की पुजा अर्चना l

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट। 

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित नारायणी संगम के तट पर सैकडो़ महिलाओं ने स्नान कर पुत्र की सलामती और लंबी आयु के लिए मनाये जाने वाला  जीवित पुत्रिका व्रत(जिउतिया) पर्व वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया।इस अवसर पर सैकडो़ महिलाओं ने त्रिवेणी संगम तट पर स्थित लवकुश घाट,काली घाट,बेलवा घाट,सोनहा घाट आदि घाटो पर स्नान कर पूजा अर्चना की।तथा चौबीस घंटे का निर्जला व्रत रखा। वहीं दुसरी ओर महिलाओं द्वारा पितरों की पूजा कर व ओरी के पास झीगुनी का पत्ता पर खरी के साथ पूजा-अर्चना की गई। पारन गुरुवार को होगा।इस बावत पंडि़त रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि यह पर्व कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है। इस पर्व में  महिलाएं अपने पुत्र और पति की लंबी आयु के लिए जिउतिया का पर्व किया करती हैं। इसमें जीमूत वाहन की कथा सुनी जाती है।