संवरने लगा घोटवा टोला ,घोटवा टोला के 32 गलियों में लगा पेवर ब्लॉक ।

संवरने लगा घोटवा टोला ,घोटवा टोला के 32 गलियों में लगा पेवर ब्लॉक ।
संवरने लगा घोटवा टोला ,घोटवा टोला के 32 गलियों में लगा पेवर ब्लॉक ।

अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट ।

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- महिला संवाद यात्रा की शुरुआत बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के द्वारा चंपारण की घरती वाल्मीकिनगर के घोटवा टोला से संभावित है।जिसे लेकर घोटवा टोला की तस्वीर बदलने में जिला प्रशासन ने रात दिन एक कर दिया है।इसी क्रम घोटवा टोला में स्थित 32 गलियों और कूचे में पेवर ब्लॉक लगाया जा रहा है।ताकि टोला की सुंदरता में चार चांद लग जाए।इस बाबत जानकारी देते हुए जिला पार्षद के कनीय अभियंता शंकर राम ने बताया कि मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा को ले कर घोटवा टोला को चारों तरफ से सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।जिसमें टोले में स्थित 32 गली कूचे सहित पीसीसी सड़क के दोनों तरफ तीन फिट चौड़ा और लगभग 2000 हजार फिट लंबा सड़क के दोनों तरफ पेवर ब्लॉक लगाया जा रहा है।इस काम को दिन रात एक कर  कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।इस मौके पर ए ई ललन बैठा लगातार कैंप किए हुए हैं।