हत्या कर पेड़ से लटकाने की आशंका

हत्या कर पेड़ से लटकाने की आशंका

रामनगर/अजय कुमार शर्मा/News11Tv। रामनगर एक बड़ी खबर सामने आ रही है रामनगर से लौरिया मुख्य सड़क मक्खन फैक्ट्री के समीप नदी सरेंह में ललन खा के बगीचा में हत्या कर शव को लटकाने की आशंका जताई जा रही है मृत की पहचान डैनमरवा  निवासी शाइस्ता खान का लड़का रूमन खान 23 वर्ष के रूप मे कि गई हैं मृतक के पिता ने बताया कि सुबह से मेरा लड़का और वापस नहीं आया इसलिए हम लोगों को बेचैनी बढ़ी और तलाश करने लगे तलाश करने के कर्म में ललन खान के बगीचे में पेड़ से लटका शव मिला शव मिलने के तुरंत बाद रामनगर थाना को सूचित किया सूचना प्रांत नगर थाना घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बरामद का अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया प्रखंड एसडीपीओ सत्यनारायण राम ने बताया कि यह पूरा मामला हत्या का है मृतक के साथ मारपीट कर मौत के घाट उतारने के पश्चात रस्सी से पेड़ से लटका दिया गया घटनास्थल के समीप एक मृतक के अलावा दूसरे व्यक्ति का भी चप्पल बरामद किया गया है और घरवालों के बयान के अनुसार करवाई कर जल्द से जल्द अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया