जिलाधिकारी ने भिखनाठोरी बॉर्डर का लिया जायजा।

जिलाधिकारी ने भिखनाठोरी बॉर्डर का लिया जायजा।

भिखाना ठोरी/ब्यूरो रिपोर्ट/News11tv।

जिलाधिकारी ने भिखनाठोरी बॉर्डर का लिया जायजा।

एसएसबी को हमेशा चौकस रहने का निदेश।

प्रत्येक आने-जाने वाले लोगों की निगरानी करने का निदेश।

जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज भिखनाठोरी बॉर्डर का जायजा लिया गया। इस दौरान एसडीएम, नरकटियागंज, श्री धंनजय कुमार, डीसीएलआर, कुमार प्रशांत सहित एसएसबी के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि एसएसबी पूरी तरह चौकस रहकर प्रत्येक आने-जाने वालों की निगरानी करें। डॉग स्क्वायड की मदद से तस्करों पर नजर रखी जाय और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाय। उन्होंने निदेश दिया कि आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाकर रखी जाय और उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।

इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा एसएसबी के अधिकारियों से अबतक की गई कार्रवाई एवं सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली। एसएसबी अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पूरी बटालियन पूरी तरह मुस्तैद रहकर अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन कर रहा है।

एसडीएम, श्री धंनजय कुमार द्वारा बताया गया कि कुछ दिनों पूर्व सीमा पर तनाव की स्थिति थी, जो अब शांत हो गई है। प्रशासनिक, पुलिस एवं एसएसबी द्वारा प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि सीमा पर लगातार निगरानी सुनिश्चित की जाय।