25 जनवरी को सभी मतदान केंद्रों पर मनाया जाएगा मतदाता दिवस

अजय कुमार/रामनगर/news11tv/ 25 जनवरी को क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस बाबत क्षेत्र के रामनगर  प्रखंड कार्यालयों में निर्वाचन कार्यालय द्वारा बीएलओ की उपस्थिति में आवश्यक बैठक की गई है। मतदाता दिवस के अवसर पर बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर बैठकर निर्वाचन से संबंधित कार्यों का निष्पादन करेंगे । मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि वाले नामों को हटाने का कार्य भी वी करेंगे । इसके लिए वे सूचीबद्ध मतदाताओं से संपर्क भी साधेंगे । रामनगर निर्वाचन कार्यालय के कर्मी राजकेश्वर राम ने बताया कि मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक भी किया जाएगा। मतदाताओं को उनके अधिकारों से अवगत कराने के साथ ही अर्हता प्राप्त युवाओं  से आवेदन भी लिए जाएंगे।