घर के अंदर रसैल वाइपर निकलने से परिजनों में मचा हड़कंप ।
अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।
वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे वनवर्ती इलाकों में वन जीवों के निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसमें सबसे ज्यादा सरीसृप वर्ग के विषैले सांपों की संख्या है।इसी क्रम में गुरुवार की दोपहर बेहद ही खतरनाक सांप रसैल वाइपर वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के चरघरिया गांव के नेवार पानी टोला निवासी श्रवण पटेल के घर में जा घुसा।जिसे देख घरवालों में भय का माहौल व्याप्त हो चला हैं।तत्काल इसकी सूचना वन कार्यालय को दी गई।सूचना पर पहुंचे स्नेक कैचरों की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच घंटों के मशक्कत के बाद सांप का सफल रेस्क्यू कर जटाशंकर वन क्षेत्र में छोड़ दिया ।इस बाबत जानकारी देते हुए रेंजर शिवकुमार राम ने बताया कि रसैल वाइपर सांप का रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में छोड़ा गया है।साथ ही बताया कि वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र सटे और खुले होने के कारण वन्य जीव ग्रामीण इलाकों में पहुंच जाते हैं।लोगों से अपील है कि सजग और सतर्क रहे ।