- गंडक बराज के 9 नंबर फाटक में एक और पहुंचा शव*।

- गंडक बराज के 9 नंबर फाटक में एक और पहुंचा शव*।
- गंडक बराज के 9 नंबर फाटक में एक और पहुंचा शव*।

*- गंडक बराज से अब तक कुल 7 शव को किया गया बरामद*।   

BAGAHA News11tv 


वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

पड़ोसी देश नेपाल के त्रिशूली में भूस्खलन से हुई बस हादसा में मृत लोगों के शव गंडक नदी के पानी में बह कर आने का सिलसिला जारी है।जिसकी तलाश में नेपाल एपीएफ की टीम और नेपाल पुलिस की टीम लगातार गंडक बराज पर रात-दिन  कैंप किए हुए हैं।और शव को निकालने में जुटे हैं। इसी क्रम में मंगलवार की शाम गंडक बराज के 9 नंबर फाटक में एक शव के पहुंचने की सूचना पर नेपाल पुलिस और नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के जवान सजग हो गए हैं। ग्रामीणों की भीड़ शव को देखने के लिए जूटनी शुरू हो गई है।और शव को नदी से बाहर निकालने की कवायद में नेपाल पुलिस जुट गयी हैं। बताते चलें कि अब तक गंडक बराज से 6 शव को निकाला जा चुका है।एक और शव को निकालने में नेपाल पुलिस जुट गई हैं।इस बाबत नेपाल एपीएफ के एएसआई पुरण बहादुर थापा ने बताया कि बस हादसा में मरे लोगों की तलाश जारी है।बाकी अन्य शवों की तलाश जारी है।