चोरी की इनवर्टर व बैट्री के साथ एक चोर गिरफ्तार,भेजा गया जेल ।

चोरी की इनवर्टर व बैट्री के साथ एक चोर गिरफ्तार,भेजा गया जेल ।
चोरी की इनवर्टर व बैट्री के साथ एक चोर गिरफ्तार,भेजा गया जेल ।

अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट ।

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- भारत-नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर स्थित अंतरराष्ट्रिय कन्वेंशन सेंटर में बने संवेदक के आवास से बिति रविवार की देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा ताला तोड़ कर समान चोरी करने के मामले को लेकर वाल्मीकि नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत वाल्मीकिनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की शाम चोरी गई समान में बैट्री व इनवर्टर के साथ एक चोर को धर दबोचा।इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टिना शेड निवासी शिव कुमार पिता भिगुराशन राय को उसके घर से पकड़ लिया गया है।साथ ही उसके निशानदेही पर उसके घर के बगल में खेत के झाड़ियों में छुपा कर रखे बैट्री और इनवर्टर को भी बरामद कर लिया गया है।साथ ही इस कुक्रीत में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर पकड़े गए युवक की निशानदेही पर की जा रही है।और बताया कि पकड़े गए अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।