जिला से जुड़ने के लिए 2014 से ही गंडक नदी पर पक्का पुल निर्माण का मांग कर रहे हैं ठकराहा निवासी..
ठकराहा/News11Tv/बिकास तिवारी| ठकराहा प्रखंड को जिला मुख्यालय बतिया से जोड़ने के लिए ठकराहा के सामने गंडक नदी में पक्का पुल का निर्माण कराने को लेकर एक बार फिर ठकराहा के लोगो ने आवाज उठाया है। जिसको लेकर पुल निर्माण संघर्ष समिति ने गुरुवार की शाम प्रखंड मुख्यालय परिषर में संघर्ष समिति के अध्यक्ष निजामुदीन अली की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन किया । बैठक में उपस्थित संघर्ष समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष निजामुदीन अली ने कहा कि 2014 से गंडक नदी में पक्का पुल का निर्माण कराने की मांग की जा रही है। लेकिन सरकार व स्थानीय सांसद व विधायक से केवल आश्वासन मिलता आ रहा है। लेकिन पुल निर्माण को लेकर ठकराहा प्रखंड के लोग एक जुट हैं। जब तक पुल का निर्माण नही हो जाता तबतक यह संघर्ष समिति के सदस्य व लोग लड़ाई लड़ते रहेंगे। वही संघर्ष समिति के सचिव विजय चौधरी ने कहा कि भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को दिल्ली में संघ के सदस्यों ने पुल निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद उन्होंने गंडक नदी में पुल का निर्माण कराने के लिए आश्वासन दिया था। बैठक के दौरान समिति के सदस्य चंद्रमा शर्मा,अधिवक्ता नवल सिंह,हाई कोर्ट के अधिवक्ता रमेश पाण्डे, सुरेश तिवारी,रमाकांत कुशवाहा,शिवचन गद्दी व रविन्द्र तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
-- गंडक नदी में पुल का निर्माण हो जाय तो लोगो को अतिरिक्त दूरी से मिलेगी निजात :
ठकराहा प्रखंड के लोगों ने बताया कि अगर ठाकराहा प्रखंड के सामने गंडक नदी में पुल का निर्माण हो जाए तो लोगों को जिला मुख्यालय बेतिया जाने के लिए अतिरिक्त दूरी तय नहीं करना पड़ेगा। अगर ठकराहा से जिला मुख्यालय बेतिया जाना हो तो लोगों को ठाकराहा से धनहा-रतवल मुख्य पथ होते हुए 115 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है। वहीं अगर पुल का निर्माण हो जाए तो लोग 35 किलोमीटर की दूरी तय कर जिला मुख्यालय पहुंच जाएंगे।
-- संघर्ष समिति के सदस्य संसद व विधायक को आवेदन के माध्यम से करा चुके है अवगत :
गंडक नदी में पक्का पुल का निर्माण कराने के लिए पुल निर्माण संघर्ष समिति के सदस्यों ने भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार कुशवाहा,राज्य सभा सांसद सतीशचंद्र दुबे,वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह,विधान परिषद सदस्य भीष्म सहनी से आवेदन के माध्यम से अनेकों बार अवगत करा चुके हैं। लेकिन पुल के निर्माण के लिए अब तक कोई सुनवाई नही हुई।
-- बरसात से पहले पीपा पुल के सहारे नदी पार कर लोग पहुचते है जिला मुख्यालय :
प्रत्येक वर्ष बरसात समाप्त होने के बाद एवं गंडक नदी के जलस्तर में कमी आने के बाद ठकराहा प्रखंड के सामने लोगो के आवागमन के लिए गंडक नदी में पीपा पुल का निर्माण कराया जाता है। जिससे लोग 30 से 35 किलोमीटर की दूरी तय कर जिला मुख्यालय पहुंचते हैं। लेकिन जैसे ही बरसात शुरु होता है और गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि होता है वैसे ही पीपा पुल को पानी से निकाल दिया जाता है। जिसके बाद बरसात के 3 महीने तक लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए 115 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है।
पूल संघर्ष समिति के हाईकोर्ट के अधिवक्ता राकेश पांडे ने बताया कि कोर्ट की तरफ से भी जल निगम के अभियंताओं को तलब किया गया है अगर जनहित का काम है तो आप लोगों को पुल का निर्माण कराना चाहिए।