ठकराहा मां सोना भवानी करती है सबकी मनोकामना पूरी

ठकराहा मां सोना भवानी करती है सबकी मनोकामना पूरी

राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे को भेंट किया गया मां का स्मृति चिन्ह

संतान प्राप्ति के लिए भी की जाती है मां सोना भवानी की पूजा

ठकराहा/News11Tv/बिकास तिवारी। ठकराहा प्रखंड मुख्यालय से 500 मीटर दूरी पर अवस्थित मां सोना भवानी का मंदिर चमत्कार और सबकी मुरादें पूरी करने के लिए जाना जाता है।मां के दरबार में आने के बाद भक्त कहते हैं कि संकट कितना भी बड़ा क्यों ना हो। मां सोना भवानी का सच्चे दिल से पूजा करने से सारे कष्ट समाप्त हो जाते हैं। मां के दरबार में आकर पूजा अर्चना करने के बाद सच्चा सुख प्राप्त होता है। मां सोना भवानी के चमत्कार निकटवर्ती उत्तर प्रदेश कुशीनगर जिला के लोग हैं भी भली भांति जानते हैं। कुशीनगर जिला में रहने वाले भक्त भी नवरात्रि पर मां के दरबार में होने वाले पूजा में अपना सहयोग राशि देते हैं। हिंदुओं की आस्था की प्रतीक मां सोना भवानी की पूजा अर्चना कर बहुत सारे भक्तगण अपनी संतान की भी प्राप्ति कर चुके हैं। जो भी व्यक्ति मां सोना भवानी का सदस्यता ग्रहण करता है उसको मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी के द्वारा मां का स्मृति चिन्ह उपहार के रूप में दिया जाता है। मां सोना भवानी के पुजारी पंडित नर्देश्वर बताते हैं कि मुहूर्त काल से ही मां के दरबार में भक्तों का कतार लग जाता है। प्रखंड की महिलाएं प्रतिदिन मां के दरबार में आकर पूजा अर्चना करती हैं। मां के चमत्कार के किस्से से सांसद और विधायक भी अछूते नहीं है आपको बता दें कि मां सोना भवानी कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी ने रविवार को साल ओढ़ाकर राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे को मां का स्मृति चिन्ह भेंट किया।इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र तिवारी, संवेदक अजय तिवारी, चंद्रभान, मनोज तिवारी ,शंभू ,मंजे इत्यादि लोग उपस्थित रहे।