ब्रेकिंग ! नजराने की राशी लेते हुए रंगे हाथ पकडे गये मुखिया जी

ब्रेकिंग ! नजराने की राशी लेते हुए रंगे हाथ पकडे गये मुखिया जी

News11Tv/भैरोगंज/धनंजय कुमार शर्मा। प्रखंड बगहा -1 अंतर्गत बांसगांव मंझरिया पंचायत के मुखिया बृजेश राम  को घूस लेते रंगे हाथ बिहार की निगरानी टीम ने  पकड़ा है।  मुखीया बृजेश राम ने सरकारी योजना को अपलोड कराने और मंजूरी दिलाने की एवज में  रिश्वत की मांग की हुई थी। रिश्वत के तौर पर उन्होंने ₹15000 लिए. जैसे ही मुखिया जी को दी गई उन्हें निगरानी की टीम ने धर दबोचा. निगरानी टीम के मुताबिक वार्ड के कार्यों को मूर्तरूप देने हेतु मुखिया ने तीन वार्ड सदस्यों से नजराना मांगा था. इस बात की शिकायत वार्ड सदस्यों ने विजिलेंस को की थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है
विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर मणिकांत ने बताया कि उक्त मुखिया बृजेश राम ने तीन वार्ड सदस्यों से पांच-पांच हजार रुपये मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजनाओं को ऑनलाइन अपलोड करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी., इसी शिकायत के मद्देनजर आरोपी मुखिया बृजेश राम को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया और उन्हें पटना लेकर जा रही हैं।
 विजिलेंस के इस कार्रवाई से वार्ड सदस्यों और मुखिया प्रतिनिधियों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मुखिया की गिरफ्तारी पंचायत भवन से हुई हैं। मुखिया की गिरफ्तारी पंचायत में चर्चा जोरों पर हैं।