- लकड़ी जब्ती मामले में संलिप्त आरोपी वनकर्मी को भेजा गया जेल।

- लकड़ी जब्ती मामले में संलिप्त आरोपी वनकर्मी को भेजा गया जेल।
- लकड़ी जब्ती मामले में संलिप्त आरोपी वनकर्मी को भेजा गया जेल।

- जॉच में दोषी वनकर्मी को किया गया कार्य मुक्त।

BAGAHA News11tv 


वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट। 
             
वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में वन अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर वन प्रशासन अलर्ट मुड़ पर है। इसी क्रम में वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे हवाई अड्डा गांव में बुधवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग के अधिकारियों और वन कर्मियों ने छापेमारी कर छठ्ठू दास के घर से चार अदद शीशम का चिरान लकड़ी जब्त किया गया था।इसी मामले में एक वनकर्मी पेट्रौंलिग पार्टी सरजू लाल यादव वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के रोहुआ टोला गांव निवासी की वन अधिकारी आईएफएस प्रशिक्षु डीएफओं स्टालिन फिडल कुमार की जॉच में संलिप्तता पाये जाने के साक्ष्य पर उसे कार्यमुक्त करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर हवाई अड्डा गांव निवासी छट्ठू दास के घर छापेमारी कर चिरान किया हुआ शीशम की चार लकड़ी को जप्त किया गया था।जिसमे एक वन कर्मी सरजू लाल की जॉच में संलिप्तता पाई गई थी।जिसपर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया गया है।वहीं आरोपित छट्ठू दास के गिरफ्तारी के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।