आयुष्मान कार्ड से इलाज के नाम पर साइबर ठगी
साइबर अपराधियों ने उड़ाए 83000 रुपए
बगहा /वाल्मीकिनगर /News11tv/ :-
वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव निवासी गुड्डू कुमार और सोनी कुमारी ने थाने में आवेदन देकर साइबर ठगी के तहत उनके अकाउंट से लगभग 83000 रुपए निकाल लेने के मामले में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है । पीड़ित ने अपने आवेदन में लिखा है कि सावित्री हॉस्पिटल गोरखपुर आयुष्मान कार्ड से नंबर लगाने के लिए ऑनलाइन नंबर 7439196673 पर कॉल किया गया । फिर उक्त नंबर द्वारा लिंक भेजा गया और ऑनलाइन 10 रुपए भुगतान करने हेतु निर्देश दिया गया । ऐसा करते ही गुड्डू कुमार के एसबीआई खाते से 27000 रुपए और उसकी पत्नी सोनी कुमारी के अकाउंट से 56000 रुपए की बिना सहमति के निकासी कर ली गई । पीड़ित ने आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है । इस बाबत थानाध्यक्ष शशि शेखर चौहान ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 131/22 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।