----खेत में चर रही एक  बकरी को तेंदूए ने बनाया अपना शिकार। 

----खेत में चर रही एक  बकरी को तेंदूए ने बनाया अपना शिकार। 
----खेत में चर रही एक  बकरी को तेंदूए ने बनाया अपना शिकार। 

--  वन्य जीवों के चहलकदमी से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त।

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।।  


 वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रांडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों के लोगों में इन दिनों भय का माहौल में जीने को मजबूर है। कारण है वन्य जीवों की लगातार विचरण।ये वन्य जीव रात के अंधेरा हो या दिन का उजाला  ग्रामीण इलाको सहित खेत खलिहान में विचरण करते रहते हैं।जिससे किसी अनहोनी के अंदेशे में ग्रामीणों में भय व्याप्त हो चला है।ये वन्य जीव लगातार अपनी उपस्थिति किसी न किसी क्षेत्र में दर्शाते रहते हैं।इसी क्रम में बुधवार की दोपहर वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के बिसहा गांव वार्ड नम्बर 17 निवासी राम बहादूर नेपाली उर्फ बहिरा के एक बकरी को तेंदूआ  ने अपना शिकार बना लिया।बकरी पालक राम बहादूर नेपाली ने बताया गांव के नजदीक गन्ना के खेत में बकरियों को चरा रहा था।तभी वन क्षेत्र से निकल कर एक तेंदूआ खेत में चर रही बकरियों में से एक बकरी का अपना शिकार कर लिया।ग्रामीणों और बकरी पालक के सहयोग से हो हल्ला करने के बाद तेंदूआ इन बकरी को छोड़ कर वन क्षेत्र की ओर भाग खडा़ हुआ।इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि ऐसी सूचना मिली है।वन कर्मियों को घटना स्थल पर भेजा जा रहा है। पग मार्क के आधार पर जांच के बाद तेंदुआ की पुष्टि होने पर साक्ष्य के आधार पर आवेदन देने पर मुआवजे की प्रक्रिया की जाएगी।