----- गंडक बराज के एक नम्बर फाटक पर बहकर आया दो शव।

----- गंडक बराज के एक नम्बर फाटक पर बहकर आया दो शव।

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर गंडक बराज के फाटक नंबर 1 में आज रविवार की शाम दो मृत व्यक्तियों का शव बह कर आने की सूचना पर ग्रामीणों के भीड़ गंडक बराज कंट्रोल रूम के नजदीकी इकट्टी हो गई। सूचना पर नेपाल पुलिस और नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के जवान गंडक बराज पहुंच गए । पानी की धार के साथ दोनों मृत व्यक्तियों के शव तिरहुत नहर में पानी के बहाव के साथ बहते देखे गए ।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि  बीते दिनों त्रिशूली नदी में नेपाल में मुगलिंग में हुई बस  दुर्घटना में लापता हुए मृत व्यक्तियों में यह शव किसी का हो सकता है।
इस अवसर पर नेपाल पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजा महतो हवलदार लालजी यादव दिनेश यादव, एपीएफ के दिलीप यादव  केशव तिवारी दिलिप कार्की समेत अन्य जवान गंडक बराज पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं। पानीके बहाव के साथ दोनों शव मुख्य तिरहुत नहर में बहते देखे गए।