टाटा मोटर्स ने किंग ऑफ एसयूवी फेस्टिवल पेश किया, स्कीम बताए

टाटा मोटर्स ने किंग ऑफ एसयूवी फेस्टिवल पेश किया, स्कीम बताए
टाटा मोटर्स ने किंग ऑफ एसयूवी फेस्टिवल पेश किया, स्कीम बताए
BAGAHA News11tv 
टाटा मोटर्स ने किंग ऑफ एसयूवी फेस्टिवल पेश किया है, जिसमें हैरियर और सफारी की संशोधित कीमतें और लोकप्रिय किस्म पर 50000 रुपये से लेकर 140000 तक का लाभ शामिल है. 7 लाख नेक्सन का भी उत्सव जारी है. नीतिराज मोटर्स के बगहा शोरूम में इस फेस्टिवल को मनाया जा रहा है. इस मौके पर 1 नेक्सन की डिलीवरी और 2 नेक्सन व 1 हैरियर की बुकिंग हुई.नेक्सन की कीमत 799,000 से है, यह स्कीम ग्राहकों के लिए 31 जुलाई 2024 तक उपलब्ध है.  इस अवसर पर पीएनबी के मुख्य प्रबंधक, एसबीआई के मुख्य प्रबंधक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, चोला फाइनेंस, महिंद्रा फाइनेंस, एचडीबी फाइनेंस, इंडसलैंड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
 इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नीतिराज मोटर्स के प्रबंध निदेशक डॉ.  वसंत कुमार सिंह जी की उपस्थिति में केक काट कर किया गया .  पुरानी बातों की जानकारी सेल्स मैनेजर जीतेन्द्र कुमार बाजपेयी ने दी . इस अवसर पर बगहा शोरुम के ग्रामीण टीम लीडर पवन कुमार एवं सेल्स प्रतिनिधि चंदन कुमार, रवि कुमार, मो० मिन्हाज मौजूद थे.