तेज हवा के साथ हो रही झमाझम बारिश जनजीवन अस्त व्यस्त
बगहा/चौतरवा/ कुंदन यादव/ news11tv/ शुक्रवार के देर रात से हो रही झमाझम बारिश व तेज हवा बिजली की गड़गड़ाहट ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया ।और खेतो में पानी भर गया। झमाझम बारिश से गेहूं की फसल फायदा तो हुआ है। किन्तु कुछ स्थानों पर तो गेहूं की फसल बारिश के कारण बर्बाद हो गई है। जिससे किसानों को भारी आर्थिक हानि है।क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह सवेरे 5:00 बजे बिजली की तेज गड़गड़ाहट व हवा के साथ अचानक वर्षा शुरू हुई। और दिन निकलते निकलते वर्षा ने भयानक रूप धारण कर लिया और भारी वर्षा पडनी शुरू हो गई। झमाझम बारिश पड़ने से ठंड काफी बढ़ गई वही जीवन अस्त-व्यस्त हो गया और लोग अपने अपने घरों में कैद हो गए। वही बेमौसम हुई बरसात से खेतों में लबालब पानी भर गया। और गेहूं की पछेती फसल बर्बाद हो गई। मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार रात भी को भी वर्षा पड़ने की संभावना जताई जा रही है। यदि लगातार वर्षा पडती रही तो किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी। किसान सत्यनारायण यादव वीरेंद्र यादव महेंद्र यादव माधव यादव , आदि ने बताया कि बेमौसम भारी बरसात होने से एक तो गन्ने की कटाई बंद हो गई जिससे पशुओं के लिए चारे की समस्या खड़ी हो गई है। किसानों का कहना है कि जनवरी में दो बार भारी बारिश पड़ने तथा फरवरी के शुरू होते ही बारिश पड़ने से खेतों में खड़ी आलू, सरसों, गेहूं की फसल को लगातार नुकसान हो रहा है। और कुछ फसल तो बर्बाद हो चुकी है।