तेज हवा व बादल घिरा मेघ गर्जन के बाद नहीं हुई कई जगहों बारिश

तेज हवा व बादल घिरा मेघ गर्जन के बाद नहीं हुई कई जगहों बारिश
तेज हवा व बादल घिरा मेघ गर्जन के बाद नहीं हुई कई जगहों बारिश
----  किसानों को मिली निराशा, बिजली विभाग ने कटा आपूर्ती 
BAGAHA News11tv 
मौसम के करवट लेते सुहानी हवा के बीच हुई बुंदा बुंद ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दिलाया.सोमवार दोपहर से बादलों ने आसमान में अपना जगह बनाते हुए धूप की तल्खी को कम कर हल्की बादल छाए. मंगलवार को सुबह में अच्छी मौसम में अच्छी धूप के साथ सुबह हुआ, लेकिन दोपहर बाद धुंध होने से लोगों के मन में बारिश के प्रति आस जगी, खासकर किसानों में प्रसन्नता जगी कि अब महंगी सिंचाई के साथ आर्थिक व शारीरिक परेशानी से छुटकारा मिलेगा, लेकिन दोपहर दो बजे तक बारिश या बूंदा बांदी का कहीं नामोनिशान नहीं दिखा. बशर्ते मौसम ठंडा रहने से कड़ी धूप व गर्मी से राहत मिली. बिजली पंखा को भी राहत रही.यह अल बात है कि मौसम का रुख देखते ही बिजली विभाग द्वारा  दोपहर करीब 12 बजे बिजली काट दिया गया.समस्तीपुर स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा के माैसम वैज्ञानिक डॉ. गुलाब सिंह ने बताया कि 12 मई तक बारिश की संभावना है. ऐसे में गर्मी से छुटकारा मिलने के साथ किसानों को महंगी सिंचाई से मुक्ति मिल जाएगी.
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार पांच मई के बाद अधिकांश स्थानों पर तेज हवा के साथ मेघ गर्जन व हल्की वर्षा या बूंदा बांदी होने की संभावना व्यक्त की गई थी. साथ ही अधिकतम तापमान में गिरावट होने का भी अनुमान व्यक्त किया गया था.