नौरंगीया पुलिस ने न्यायालय का दो वारंटी को किया गिरफ्तार,भेजा जेल l

नौरंगीया पुलिस ने न्यायालय का दो वारंटी को किया गिरफ्तार,भेजा जेल l
नौरंगीया पुलिस ने न्यायालय का दो वारंटी को किया गिरफ्तार,भेजा जेल l

BAGAHA News11tv 


वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

नौरंगिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो न्यायालय के वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।इस बाबत जानकारी देते हुए नौरंगीया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि न्यायालय श्री विशेष न्यायाधीश बगहा पश्चिमी चंपारण का एस टी आर नंबर 1783/22 नौरंगिया थाना कांड संख्या 5/21 का नामजद अभियुक्त जंगली चौधरी पिता स्वर्गीय परमहंस चौधरी साकिन जरलहिया न्यायालय का वारंटी है,जो शराब कांड का अभियुक्त है, को उसके घर से शनिवार की शाम गिरफ्तार किया गया है।वहीं न्यायालय राजीव शंकर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी बगहा का टी आर नंबर 818/24 आई एफ 178/92 फॉरेस्ट केस नंबर 120/7 का नामजद अभियुक्त लुटावन मुखिया पिता तापसी मुखिया साकिन शिरिसिया को उसके घर से शनिवार की शाम गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तारी के बाद दोनो वारंटी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।