◆जय माता दी बस का स्टेयरिंग हुआ फेल, ग्रामीणो के सुचना पर पहुंची पुलिस
BAGAGA News11tv
पटना से बगहा आ रही जय माता दी बस अहले सुबह एनएच-727 के चखनी के समीप टेंगराहा पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बस में दो दर्जन लोग सवार थे। बस पटना से शनिवार शाम 8 बजे खुली थी, जो बगहा में रविवार सुबह 5:00 बजे पहुंचती। लेकिन बगहा पहुंचने से पहले ही एनएच-727 के टेंगराहा पुल के पास बस अनियंत्रित हो कर पलट गई। संयोग अच्छा था कि कोई गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ है। हालांकि एक महिला को थोड़ी ज्यादा चोट लगी, जिन्हें अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में इलाज करा कर छोड़ दिया गया ।
●बस का शीशा तोड़कर सभी को निकाला
बस के खलासी महताब आलम ने कहा कि बस का स्टेयरिंग फेल हो गया था। जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरा का माहौल उत्पन्न हो गया। बस में बैठे यात्री चिखने-चिल्लाने लगे। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बस का शीशा तोड़कर सबसे पहले बच्चों ओर महिलाओं को निकाला। थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि सूचना पर पुलिस बल को भेजा गया। स्थिति सामान्य है किसी की हताहत की सूचना नहीं है। वही बस को जेसीबी व अन्य यंत्रों से सीधा कराया जा रहा हैं।