रास सांसद के नेतृत्व में हरनाटाड में सुनी जाएगी मन की बात का सौवाँ एपीसोड। 

रास सांसद के नेतृत्व में हरनाटाड में सुनी जाएगी मन की बात का सौवाँ एपीसोड। 
रास सांसद के नेतृत्व में हरनाटाड में सुनी जाएगी मन की बात का सौवाँ एपीसोड। 

बगहा /News11tv 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात  कार्यक्रम का 30 अप्रैल को सौवां एपीसोड प्रसारित होगा, जिसे अनुमंडल के प्रत्येक बूथ पर सुना जाएगा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसकी तैयारियां करनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे के नेतृत्व में हरनाटाड स्थित युगल शाह 10+2 उच्च विद्यालय के प्रांगण में जिला के तमाम भाजपा कार्यकर्ता तथा स्थानीय नागरिक प्रधानमंत्री के मन की बात का सौवां एपीसोड के गवाह बनेंगे। राज्यसभा सांसद ने बताया कि देश के लोकप्रिय माननीय प्रधानमंत्री जी प्रत्येक महीने के आखिरी रविवार को अपने मन की बात द्वारा देश वासियों  से जुडते हैं। और वर्तमान परिदृश्य व परिवेश के तमाम विषयों पर देश के लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए देश को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी दिशानिर्देश व अपने सुझावों से अवगत कराते हैं। वैसे तो प्रधानमंत्री के मन की बात हर बार देश के लिए कुछ नया होता है। मगर 30 अप्रैल को माननीय प्रधानमंत्री के मन की बात का सौवा एपिसोड है। इसलिए यह और खास होगा।