बेतिया में डबल मर्डर से सनसनी, सरेआम दो युवकों की चाकू गोदकर हत्या।

बेतिया में डबल मर्डर से सनसनी, सरेआम दो युवकों की चाकू गोदकर हत्या।
बेतिया में डबल मर्डर से सनसनी, सरेआम दो युवकों की चाकू गोदकर हत्या।

बेतिया में डबल मर्डर से सनसनी, सरेआम दो युवकों की चाकू गोदकर हत्या।

BETTIAH, News11tv

• एक युवक की काटी उंगली तो दूसरे का गला रेता, 7 बदमाशों ने एक किलोमीटर तक बाइक से किया पीछा,

ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़11टीवी, बेतिया : बेतिया में चाकू गोदकर हत्या करने का सिलसिला नहीं थम रहा है, ताजा मामला बीती रात का है, जहां गला रेत कर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई है। युवक पर चाकू से वार किए गए, तीन बाइक पर सवार सात बदमाशों ने 1 किलोमीटर तक युवक का पीछा किया और फिर हत्या कर दी. वहीं इस घटना में एक युवक घायल है।

चाकू के वार से उसकी उंगलियां कट गई है, घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र हरिवाटिका शिव मंदिर के पास की है। बताया जा रहा है कि लगभग सात अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के मुहर्रम चौक से पीछाकर हरिवाटिका शिव मंदिर के पास युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी, घटना बीती रात 11:00 बजे की है। युवक के साथ उसका एक रिश्तेदार भी था, बदमाशों के हमले में दूसरे युवक की उंगलियां कट गई है। मृत युवक की पहचान जिले के रामनगर थाना क्षेत्र लगड़ा दीवलिया निवासी विजय कुमार राव के पुत्र सौरव कुमार राव के रूप में हुई हैं।

सौरव चार दिन पहले मेघालय से अपने घर आया था। वो मेघालय में पोस्ट ऑफिस में काम करता था, वहीं घायल रिस्तेदार की पहचान नगर थाना क्षेत्र सागर पोखरा निवासी अनुज कुमार के रूप में हुई है। वहीं घटना जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है।