लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत कचरा उठाव की हुई शुरुआत

लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत कचरा उठाव की हुई शुरुआत

फोटो- कचरा उठाव को ले स्वच्छता कर्मियों को समझाते  बीडीओ पंकज कुमार, मुखिया अताउरहमान व मौजूद लोग

सभी वार्डों में स्वच्छता मित्र की हुई प्रतिनियुक्ति

ठोस व तरल कचड़ा प्रबंधन बीडीओ ने किया फोकस
मैनाटाड़/News11Tv/सुशिल कुमार| लोहिया स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण  के तहत ग्राम पंचायत राज भंगहा में   ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रवंधन के क्रियान्वयन के लिये   गिला व सूखा कचरे के लिए डस्टबिन  तथा ई रिक्शा का वितरण  कैंप का आयोजन कर किया गया। बीडीओ पंकज कुमार और मुखिया अताउरहमान  ने संयुक्त रूप से वितरण किया।साथ ही स्वच्छता मित्र और पर्यवेक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि गावं में स्वच्छता बरकरार रहे इसके लिये कचरा का प्रवंधन जरूरी है।उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए कृतसंकल्पित है।डोर टू डोर गिला और सूखा कचरा प्रबंधन के लिये डस्टबीन देने के पीछे सरकार की यही मंशा है।उन्होंने ग्रामीणों से  स्वछता अपनाने की बात कही।समारोह की अध्यक्षता मुखिया अताउरहमान  ने की। उन्होंने पंचायत वासियों को डस्टबिन के उपयोग का संकल्प दिलाया।उन्होंने  कचरे से होने वाली बीमारी के बारे में बताया।उन्होंने कहा कि कचरे को बाहर न फेंके ।डस्टबिन का उपयोग करें। मौके पर पंचायत सचिव अनिरुद्ध राम , आवास पर्यवेक्षक आनंद सुमन  सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।