शिकारियों के जहर से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत, ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना।
बगहा/प्रकाश राज/News11tv/
बिहार व उत्तर प्रदेश सीमा के भीतहां थाना क्षेत्र अंतर्गत झावठिया गांव के सरेह में एक मोर पक्षी की मौत जहर खाने की बात बताई जा रही है। ग्रामीण सिंगासन यादव, अनिल शर्मा, धनन्जय गिरी, सुरेंद्र माली, शिवनाथ यादव, मुन्ना यादव ने बताया कि यूपी के कुछ शिकारी वन जीवो और पक्षियों का शिकार करने रात के समय बिहार सीमा में प्रवेश कर दियारा क्षेत्र में वन जीवो और पक्षियों का शिकार कर रहे है। और रातो रात पुनः यूपी में प्रवेश कर जाते है। ग्रामीणों ने बताया कि गाँव के सरेह में लगातार मोर पक्षी विचरण करते देखे जाते है वही सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि सरेह में एक मोर मरा पड़ा हुआ है। देखने में जिसकी मौत जहर खाने से होना प्रतीक हो रहा है। जहां ग्रामीणों द्वारा मृत्य पक्षी को गांव में लाकर वन विभाग को इसकी सूचना दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि ये शिकारी लगातार पक्षियों के मार रहे है। इधर टाइगर टेकर सर्वेंद्र कुमार ने बताया कि इसकी सूचना विभाग को दे दी गयी है। वही वन विभाग द्वारा शिकारियों को धड़ पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चालएगी। ताकि शिकारियों पर लगाम लग सके