शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रों को किया गया सम्मानित
वाल्मीकिनगर/News11Tv। चंपापुर गोनौली पंचायत के धर्मजीत सिंह उच्च विद्यालय से 2020 - 2021 एवं 2021-2022 में जो छात्र टॉप किए हैं उनको शिक्षक दिवस के अवसर पर पंचायत के मुखिया श्रीमती प्रियंका देवी, पंचायत के सरपंच श्रीमति प्रदीता देवी एवं महर्षि वाल्मीकि विकास मंच के संयोजक विक्रांत कुमार, संरक्षक लक्ष्मीनारायण प्रसाद, संगठन प्रभारी जन्मेजय प्रसाद महतो, सचिव धनंजय कुमार सिंह, बलिराम प्रसाद, जनक गुप्ता, प्रदुमन प्रसाद, एवं अन्य के द्वारा किया गया ।
टॉपर छात्र राहुल कुमार एवं छात्रा दीपमाला कुमारी ने टॉप का श्रेय चाणक्य कोचिंग सेंटर नरैनापुर के संचालक दीपक सर एवं अपने माता पिता को दियें । छात्रों ने बताया कि चाणक्या कोचिंग सेंटर में पढ़कर दीपक सर के मार्गदर्शन मे हीं हमलोग इतना अच्छा नंबर ला पाये हैं ।
वहीं धर्मजीत सिंह उच्च विद्यालय के HM रमेश प्रसाद ने बताया कि टॉपर छात्र शुरू से हीं मेहनती एवं लगन शील छात्र रहे हैं ।