सांप के काटने पर कराया झाड़-फूंक,इलाज में देरी से हुई मौत

सांप के काटने पर कराया झाड़-फूंक,इलाज में देरी से हुई मौत

भैरोगंज/News11Tv/धनंजय कु. शर्मा। युवक के झाड़ फूंक करवाने के बाद परिजन उन्हें नजदीकी अस्पताल रामनगर इलाज के लिए ले जा रहे थे. उसी दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। दरअसल यह घटना भैरोगंज थाना क्षेत्र के बांसगांव की है। वार्ड नंबर 3 के रहने वाले चंद्रिका सहनी 60 वर्षीय को एक जहरीले सांप ने काट लिया जिसके बाद परिजनों के द्वारा दवा की जगह झाड़ फूक कराया गया। जिसके चलते इलाज में देरी होने से युवक की हालत बिगड़ती चली गई। युवक के झाड फूँक के बाद परिजन उन्हें नजदीकी अस्पताल रामनगर इलाज के लिए ले जा रहे थे उसी दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने जानकारी दी की मवेशी के लिए चारा लाने भूसौली में गए हुए थे तभी भुंसा उठाने के दौरान किसी बिसैले सांप ने काट लिया जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ती गई। आनन-फानन में परिजन द्वारा उन्हें झाड फूँक कराने के लिए भावल ले गए लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तबीयत बिगड़ते देख उन्हें नजदीकी अस्पताल रामनगर इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, उसी दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। यह घटना लगभग 3बजे शाम की है।