450 लिटर अंग्रेजी शराब बरामद,कारोबारी फरार
चौतरवा कुन्दन यादव/ News11tv
बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना की पुलिस ने यूपी-बिहार सीमा स्थिति रतवाल बौद्ध मार्ग पर जांच दौरान एक्सूवी कार से 450 लीटर शराब बरामद की है। चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि रतवाल बौद्ध मार्ग पर एक्सूवी कार उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही थी, जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर BR0153211 है। कार को जांच करने के लिए पुलिस ने रोकनी चाही, तो तेज गति से पुलिस को चकमा देकर कार वाले फरार हो गया, परन्तु कुछ ही दूर आगे जाने पर लक्ष्मीपुर मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरकर फंस गई।कार पर बैठे तस्कर शराब छोड़कर गाड़ी को लॉक कर भाग गये।जांच के क्रम में कार से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने कार और शराब को जब्तकर ली है । कार के नंबर से तस्करों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। जब्त किये गये कार से कुल 450 लीटर शराब बरामद हुआ है। जिसमें राजस्थान निर्मित RML 285 लीटर। आर एम एल 180ML का 18 लीटर, एंपोरियम ब्लू 108 लीटर, एंपोरियम ब्लू 750ML का 36 लीटर और 375ML का 27 लीटर शराब मौंजूद है।