एसएसबी ने तस्करी के एक मैजिक भान पर लदी दो मवेशी के साथ दो तस्कर को किया गिरफतार।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।
भारत-नेपाल सीमा के चकदहवा वीओपी के एसएसबी जवानों ने वाल्मीकिनगर से तस्करी कर ले जा रहे 2 बैल एक मैजिक भान सहित दो तस्कर को पकड़ कर बुधवार को वाल्मीकिनगर पुलिस के हवाले कर दिया है। एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक मनोहर लाल ने वाल्मीकि नगर थाना में प्रेषित आवेदन के माध्यम से बताया कि भेड़िहाड़ी चौक के समीप चमैनिया मोड़ पर मैजिक वाहन संख्या बीआर 22 जीसी1590 महिंद्रा पर बांधकर ले जा रहे बैलों को देखा।उक्त दोनों बैलों तथा गाड़ी को जप्त कर लिया गया है। जिसमें गिरफ्तार चालक ने बताया कि नेपाल के गंडक नदी के रास्ते जंगल में इसे लोड किया गया है। ड्राइवर की पहचान केशव लाल पिता परमेश्वर साह उम्र 19 वर्ष, दूसरा ननकू उम्र 25 वर्ष पिता राजेंद्र यादव गांव नौरंगिया,थाना नौरंगिया का स्थाई निवासी बताया है। यह दोनों अभियुक्त के साथ दो बैल तथा एक मैजिक महिंद्रा को जप्त कर वाल्मीकिनगर थाना को सौंप दिया गया है।इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 76/24 करते हुए मामले की जांच की जा रही है।वहीं गिरफ्तार दोनो अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने प्रक्रिया जारी है।