स्वास्थ्य मेला एवं जनसंख्या नियंत्रण परिवार नियोजन स्थिरता मेला का हुआ बाल्मीकि नगर में उद्घाटन

स्वास्थ्य मेला एवं जनसंख्या नियंत्रण परिवार नियोजन स्थिरता मेला का हुआ बाल्मीकि नगर में उद्घाटन
स्वास्थ्य मेला एवं जनसंख्या नियंत्रण परिवार नियोजन स्थिरता मेला का हुआ बाल्मीकि नगर में उद्घाटन

BAGAHA News11tv 

प्रखंड बगहा-2 के अंतर्गत वाल्मीकि नगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार को स्वास्थ्य मेला एवं परिवार नियोजन स्थिरता मेला का आयोजन किया गया।मेला का उद्घाटन  बेतिया सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दुबे,बगहा दो के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश सिंह नीरज,एसीएमओ डां  रमेश चंद्रा,डीसीएम डां राजेश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर  किया।

सीएस बेतिया डॉ श्रीकांत दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि गांव गिराहों में प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य मेला एवं जनसंख्या नियंत्रण परिवार नियोजन मेला का आयोजन कर सरकार गरीबों को उनके घर पंचायत में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास कर रही है।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं को गांव-गांव लोगों के घर तक पहुंचाने के लिए विभाग का यह सरहानिय प्रयास है।इस मेले का आयोजन में बगहा स्वास्थ्य विभाग की भूमिका भी सराहनीय है।उन्होंने कहा कि मेला का उद्देश्य क्षेत्र के गरीबों को बेहतर चिकित्सा मुहैया कराना तथा निशुल्क जांच कर दवा उपलब्ध कराना है।मेले में लगाए गए 10 विभिन्न काउंटरों पर जाकर सीएस डां श्रीकांत दुबे ने लोगों व चिकित्सकों से व्यवस्था की जानकारी ली। तथा लोगों को जागरूक करने की बात कही।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश सिंह नीरज ने बताया कि शिविर में लगभग 400 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया है।उन्होंने बताया कि मरीजों को देने के लिए विभिन्न प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है।इस अवसर पर बेतिया सिविल सर्जन डॉ श्रीकांत दुबे, चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश सिंह नीरज, डॉक्टर केबीएन सिंह,डां सूर्य नारायण महतो डॉ सीमा गिरी,डॉ रणवीर सिंह, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ  विकास कुमार,सीएमओ डॉ रमेश चंद्रा, बीसीएम बेतिया राजेश कुमार,डां स्यूटी रानी समेत जिला के कई डांक्टर व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।वही दूसरी ओर  कार्यक्रम के अंत में वन विभाग के ऑडियो-वीडियो सभागार में शनिवार की दोपहर जिला स्वास्थ्य समिति पश्चिमी चंपारण के द्वारा परिवार नियोजन स्थिरता मेला एवं जनसंख्या नियंत्रण पर आडियो-वीडियो में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जनसंख्या नियंत्रण के हर पहलु पर विचार-विमर्श किया गया। माला,छाया,निरोध,इसीव,पिल्स  इत्यादि परिवार नियोजन का सधन के बारे में चर्चा की गई।