घर में निकला मगरमच्छ मची भगदड़, वनकर्मियों रेस्क्यू कर  सुरक्षित गंडक नदी में छोड़ा l

घर में निकला मगरमच्छ मची भगदड़, वनकर्मियों रेस्क्यू कर  सुरक्षित गंडक नदी में छोड़ा l
घर में निकला मगरमच्छ मची भगदड़, वनकर्मियों रेस्क्यू कर  सुरक्षित गंडक नदी में छोड़ा l

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकि नगर।अभिमन्यु गुप्ता ।

वाल्मीकि नगर क्षेत्र में वन्य जीवों के निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में शनिवार की सुबह वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के दरूआबारी गांव निवासी पुष्प राज के घर के दरवाजे पर वन क्षेत्र से भटक कर एक विशालकाय मगरमच्छ लगभग 8 फीट लंबा जा पहुंचा।
इसी बीच महिलाओं की नजर उस मगरमच्छ पर पड़ी। गृहस्वामी पुष्प राज द्वारा इसकी सूचना वाल्मीकि नगर स्थित वन विभाग को दी गई।घटना की सूचना को गंभीरता से लेते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर राज कुमार पासवान ने वनरक्षी सुनिल कुमार को घटनास्थल पर भेजा।वनरक्षी सुनिल कुमार नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ कर गंडक नदी में सुरक्षित छोड़ दिया। वनरक्षी श्री कुमार ने बताया कि पकड़े गए मगरमच्छ की लंबाई लगभग 8 फीट थी। इन दिनों गंडक नदी के जल स्तर में काफी गिरावट होने के कारण जलीय जीव कभी कभार रिहायशी क्षेत्रों में चले आते हैं। वनरक्षी ने लोगों से अपील की है,कि किसी भी प्रकार के जलीय जीव व वन्यजीव दिखाई दे तो उसके साथ छेड़छाड़ ना करें।इसकी सूचना तुरंत वन कार्यालय को दें।