चोरी करने के मामले में महिला पर एफआईआर दर्ज ।
BAGAHA News11tv
वाल्मीकि नगर।अभिमन्यु गुप्ता l
वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर-रमपुरवा पंचायत के हवाई अड्डा स्थित धनहा टोला में रविवार की दोपहर एक महिला के द्वारा घर में घुसकर सोने और चांदी के आभूषण के साथ नगदी पैसे चुराने के मामले में धनहा टोला निवासी सतन चौरसिया ने वाल्मीकि नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने अपने आवेदन में लिखा है कि शुक्रवार की दोपहर जब वह अपने घर में सो रहा था। तभी एक महिला उसके घर में घुसकर फ्रिज पर रखे हुए गोदरेज के चाबी को उठाकर गोदरेज को खोलकर उसमें रखें चांदी के एक जोड़ा पायल, चांदी का बिछिया एक जोड़ा, चांदी का राखी, सोने का नाक का नथुनी, सोने की अंगूठी और 5000 नगद रुपए निकाल कर भागने लगी। तभी उसे देखकर पीछा किया।और हो हल्ला करने लगा, तभी उक्त महिला गन्ने के खेत में भाग गई। जिसे दौराकर ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इस दौरान सरिता कुमारी उम्र लगभग 18 वर्ष पिता भटूमन चौधरी ने दौड़ते हुए उक्त महिला को पकड़ने की कोशिश की। तभी उक्त महिला ने उसके मुंह पर कुछ नशीला पदार्थ फेंक दिया जिससे उक्त युवती कुछ देर बाद गन्ने के खेत में बेहोश हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से सरिता को उठाकर निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। इधर उक्त महिला के तलाशी के दौरान उसके पास से चांदी के एक जोड़ा पायल, चांदी के एक जोड़ा बिछिया, चांदी का राखी मिल गया परंतु सोने का अंगूठी तथा नथुनी और 5000 नगद रुपया नहीं मिल सका। उक्त महिला से पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम उमरावती देवी पति रामू राम थाना भैरोगंज जिला पश्चिमी चंपारण बताई। इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 101/24 दर्ज करते हुए उक्त महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।