नशे का शिकार हो रहे हैं,युवा पीढ़ी l

नशे का शिकार हो रहे हैं,युवा पीढ़ी l
नशे का शिकार हो रहे हैं,युवा पीढ़ी l

काली घाट के समीप बना नशेड़ियों का अड्डा l

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकि नगर।अभिमन्यु गुप्ता 


इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित महर्षि वाल्मीकि की तपो भूमी कहे जाने वाले वाल्मीकि नगर में इन दिनों नशे की लत का शिकार तेजी से हो रहे हैं,युवा पीढ़ी। 
बतादे,कि पड़ोसी देश नेपाल के युवा भारी संख्या में प्रतिदिन वाल्मीकि नगर पहुंचते हैं।और स्थानीय दवा दुकानों से नशे में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न प्रकार की दवाइयां की खरीददारी करके इसका सेवन करते हैं। वाल्मीकि नगर के कुछ युवा इन नशेडियों को नशे में प्रयुक्त होने वाली इंजेक्शन टैबलेट और कैप्सूल थोड़े पैसे की लालच में उपलब्ध कराते हैं। 
इन युवकों की देखा देखी वाल्मीकि नगर क्षेत्र के युवक और किशोर खासकर 14 वर्ष से ऊपर के द्वारा भी नशे का सेवन किया जा रहा है।जिससे हमारे युवा पीढ़ी तेजी से नशे की लत की गिरफ्त में आ रही है। जानकारों की माने तो घर से पैसे उपलब्ध नहीं होने पर यह युवा नशे की दवा की पूर्ति के लिए छोटी-मोटी चोरियां करने से भी बाज नहीं आते हैं।
बताते चले की पड़ोसी देश नेपाल में शराब पर बिल्कुल प्रतिबंध नहीं है।किंतु कुछ अंग्रेजी दवाइयां जिनके खाने से नशा होता है,या जिनमें कोडिंन की मात्रा होती है। उन पर सख्त प्रतिबंध लागू है।नेपाली क्षेत्र में ऐसी दवाइयां के साथ पकड़े जाने पर कठोरतम सजा का प्रावधान नेपाल सरकार के द्वारा लागू किया गया है। इसी कारण भारी संख्या में नेपाल के दूर दराज क्षेत्र से भी युवक प्रतिदिन वाल्मीकि नगर पहुंचते हैं। सुबह 10 बजे के बाद नेपाली यूवको का जमावड़ा काली मंदिर के निकट देखा जा सकता है। कुछ अभिभावकों ने अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर प्रशासन से नशेड़ियों पर अंकुश लगाने की गुहार लगाई है।
इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि ऐसी सूचना मिली है।जांच की जा रही है।