वाल्मीकि नगर के महिला स्वाभिमान बटालियन का प्रभारी समादेष्टा ने किया निरीक्षण l

वाल्मीकि नगर के महिला स्वाभिमान बटालियन का प्रभारी समादेष्टा ने किया निरीक्षण l
वाल्मीकि नगर के महिला स्वाभिमान बटालियन का प्रभारी समादेष्टा ने किया निरीक्षण l

BAGAHA News11tv 

वाल्मीकिनगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।


 वाल्मीकिनगर स्थित महिला स्वाभिमान बटालियन का प्रभारी समादेष्टा ने गुरुवार को निरीक्षण किया।बताते चले, कि महिला स्वाभिमान बटालियन के वर्तमान समादेष्टा मिथिलेश कुमार सिंह के विभागीय प्रशिक्षण में जाने के उपरांत बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज को अतिरिक्त प्रभार देते हुए प्रभारी समादेष्टा  प्रतिनियुक्त किया गया है।प्रभारी समादेष्टा प्रतिनियुक्ति के बाद श्री सरोज महिला स्वाभिमान बटालियन वाल्मीकिनगर पहुंचे।उसके उपरांत उन्होंने अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए कार्यरत सभी पदाधिकारी और सिपाहियों से रु ब रु हुए।साथ ही स्वाभिमान बटालियन के परिसर में बन रहे बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया।इस बाबत जानकारी देते हुए समादेष्टा श्री सिंह ने बताया कि प्रभारी समादेष्टा प्रतिनुक्ति के उपरांत स्वाभिमान बटालियन पहुंच यहां की वस्तु स्थिति से अवगत हुआ हूं।साथ ही अभिलेखों का भी निरीक्षण किया गया है। कार्य संतोषजनक है।समादेष्टा ने कई दिशा-निर्देश भी मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिया।निर्माणाधीन बिल्डिंग के निरीक्षण के दौरान बटालियन में सात डीएसपी और एक सहायक कमांडेंट का स्वीकृत पद है।जिसके लिए आवास का निर्माण नहीं हो रहा है।इस बाबत मौके पर मौजूद डीएसपी ममता प्रसाद और बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता हरीकेश कुमार और सहायक कनिय अभिंयता नंन्द कुमार से डीएसपी आवास निर्माण के लिए प्रपोजल तैयार कर अग्रेसित करने की बात कही गई ।साथ ही निर्माणाधीन भवन के बाबत पूछे जाने पर बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता हरिकेश कुमार ने बताया कि आगामी 25 मार्च तक भवन को महिला स्वाभिमान बटालियन को सुपुर्द करने की बात बताई गई।साथ ही बताया कि युद्ध स्तर पर भवन निर्माण कार्य को किया जा रहा है।समय रहते निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा।इस मौके पर महिला स्वाभिमान बटालियन के डीएसपी ममता प्रसाद, एसआई सुबोध प्रसाद,रमाशंकर पांडे,सतेंद्र पासवान, एएसआई राज कुमार राम,परियोजना प्रबंधक सजंय कुमार सिंह,ठाकुर कुमार सिंह,हवलदार जितेंद्र राम सहित अन्य सिपाही और कर्मी सहित सहायक कनीय अभियंता नंदन कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।