उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ने गोल्ड लोन में किया अनोखी पहल

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ने गोल्ड लोन में किया अनोखी पहल
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ने गोल्ड लोन में किया अनोखी पहल


BAGAHA News11tv 
उत्तर बिहार बगहा ग्रामीण बैंक शाखा बगहा बाजार ने ग्राहकों को गोल्ड लोन के लिए अदभुत व अनोखी पहल की है। ताकि ग्राहक बैंक की इस अदभुत व अनोखी पहल का लाभ ले सकें। उक्त बातें उत्तर बगहा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय बेतिया के प्रबंधक सचिन कुमार ने कहीं। वे बुधवार को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा बगहा बाजार में गोल्ड लोन की शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गोल्ड लोन की शुभारंभ सबसे पहले ग्रामीण बैंक शाखा बगहा बाजार से की गई है। ताकि ग्राहक इस योजना का लाभ उठा कर अपनी उज्जवल भविष्य व सुनहरे पल की सपने को साकार कर सकें। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा बगहा बाजार सबसे सस्ते ब्याज दर पर ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है। शाखा प्रबंधक बिपूल कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोल्ड लोन के बारे में ग्राहकों को विस्तृत रूप से जानकारी दी। कहा कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा बगहा बाजार ग्राहकों की सुविधा व बेहतर भविष्य के लिए हमेशा कटिबद्ध है। उन्होंने ग्राहकों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग बैंक की इस अदभुत व अनोखी पहल का लाभ उठावें। कहा कि ग्राहकों को सबसे सस्ते ब्याज दर पर गोल्ड लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। क्षेत्रीय प्रबंधक व शाखा प्रबंधक ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम में बैंक के विभिन्न योजनाओं से ग्राहकों को अवगत कराया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार, बैंक कर्मी रंजीत धवन, संजीव कुमार, विश्वदीप इक्का, अजय कुमार, अंकित कुमार, सुरज कुमार, वैभव कुमार समेत दर्जनों की संख्या में बैंक कर्मी व ग्राहक मौजूद रहे।