ठकराहा प्रखंड के नए शिक्षा पदाधिकारी ने किया योगदान..

ठकराहा प्रखंड के नए शिक्षा पदाधिकारी ने किया योगदान..

ठकराहा/News11Tv/विकास तिवारी| ठकराहा प्रखंड के नए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दशरथ पोदार ने बुधबार को योगदान किया। इससे पहले ठकराहा प्रखंड के प्रभार मधुबनी बीईओ सुबोध कुमार के पास था। इसके पहले भी दशरथ पोदार ठकराहा प्रखंड में बीईओ रह चुके है। प्रखंड संसाधन केंद्र में नए बीईओ ने योगदान के दौरान बताया कि  रोस्टर बनाकर विद्यालय में नियमित रूप से जांच किया जाएगा। साथ ही शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को गर्मी की छुट्टी के बाद निर्देश दिया जाएगा कि मासिक स्तर पर अभिभावकों, विद्यालय शिक्षा समिति सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करना अनिवार्य करें। उन्होंने  बताया कि बच्चों का ड्रेस,किताब का पैसा बच्चों के खाते में जाता है उसके बावजूद भी अभिभावक छात्रों का ड्रेस व किताब की खरीदारी नहीं कर पाते हैं। ऐसे छात्रों की सूची बनाकर उनके अभिभावकों के साथ प्रधानाध्यपक बैठक कर बच्चो के लिए ड्रेस व किताब खरीदने के लिए प्रेरित करेंगे। इस दौरान कई प्रधान शिक्षक उपस्थित रहे।