बगहा/News11tv/
नौरंगीया थाना के अन्तर्गत कटहरवा गांव के समीप साईफन मे गुरूवार की सुबह करीब 6:30 बजे एक ईट लदा ट्रेक्टर-ट्राली अनियंत्रित होते हुए गिरकर पलट गया। बताया जा रहा है कि उतर प्रदेश के थाना कुटीभार अंतर्गत सबया ढाला निवासी लाल बहादुर गुरूवार की सुबह यूपी से हरनाटाड के लिए पावर ट्रेक ट्रेक्टर-ट्रेलर पर ईट लादकर चला था।इसी क्रम में सुबह के करीब साढ़े छः बजे नौरंगीया थाना अंतर्गत कटहरवा गांव के समीप साईफन के पास स्टीयरिंग फेल हो जाने के कारण ट्रेक्टर-ट्रेलर साईफन में गिर कर पलट गया। उसी समय गांव की एक महिला जगरानी देवी पति नागेंद्र महतो पुल से गुजर रही थी, जो ट्रैक्टर के चपेट में आने से चोटिल हो गई। गनीमत रही कि उक्त महिला नहर के पानी में नही गिरी।हालांकि इस घटना में ट्रैक्टर चालक को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। ट्रैक्टर ड्राइवर और मालीक की पहचान उत्तर प्रदेश के सबेंया ढाला के लाल बहादुर के रूप में की गई है। घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की हुजूम जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।इधर घायल जगरानी देवी को उपचार के लिए हरनाटाड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
मामले में नौरंगिया थाना के एएसआई वेदानंद सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिसकर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचा था। जहां पर ट्रैक्टर ट्रेलर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त पाया गया। वही स्थानीय महिला जगरानी देवी को आंशिक रूप से मामूली चोट आई है। मेरे द्वारा उनसे कहा गया कि आप लोग थाना में आवेदन लिखकर दे। अभी तक किसी के द्वारा कोई आवेदन नहीं आया है।