पत्रकारिता प्रशस्ति पत्र सम्मान ” हमारे धौलपुर जिले के आमजनों का गौरव है: दीपू वर्मा

पत्रकारिता प्रशस्ति पत्र सम्मान ” हमारे धौलपुर जिले के आमजनों का गौरव है: दीपू वर्मा

धौलपुर/राजस्थान/News11Tv/दिपु वर्मा।– पत्रकारो के संगठन जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंड़िया ने 30 मई हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर देशभर के उन पत्रकारों को ” पत्रकारिता प्रशस्ति पत्र सम्मान ” डिजिटल सम्मान पत्र के माध्यम से सम्मानित करने का निर्णय किया गया था । जिन्होने अपनी निर्भीक पत्रकारिता के साथ ही दूर दराज ग्रामीण इलाकों में बसे हुए आमजन को राहत पहुंचाने के लिए, मूलभूत समस्याओं का त्वरित समाधान करने वाली खबरों को अपनी पत्रकारिता और पत्रकारों की समस्याओ को अपने समाचार पत्र , न्यूज पोर्टल व चैनलों के माध्यम से समय-समय पर उठाया है।

जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने बताया कि देश में मौजूदा हालात को देखते हुए निर्भीक पत्रकारिता के लिए आ रही समस्याओ को समाज और शासन- सचिवालय, जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों तक पहुंचाने के लिए अपनी कलम के माध्यम से पिछले दो दशकों से धौलपुर जिले में जनता जनार्दन की आवाजें बुलंद की है। इसके लिए जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया सलाहकार समिति के सदस्य संगठन धौलपुर के युवा पत्रकार दीपू वर्मा को सम्मानित किया गया है।

” पत्रकारिता प्रशस्ति पत्र सम्मान ” मिलने पर युवा पत्रकार दीपू वर्मा ने बताया कि यह मान सम्मान हमारे अपनों के दुःख दर्दों में शामिल होने के कारण ही मिला है यह हमारे धौलपुर जिले की जनता जनार्दन का गौरव है।

इस अवसर पर देशभर के मिलने वालें अधिकारियों, शासन सचिवालय जयपुर, पत्रकारों, राजनीतिक नेताओं, समाजसेवियों, पिछले दो सालों से कोराना भड़भड़ी के कोराना वारियर्स की भूमिका निभाते हमारे चिकित्सा समूह ओर चारण समाज के सभी शुभचिंतकों द्वारा हाईटेक प्रणाली के साधनों पर युवा पत्रकार दीपू वर्मा को बधाईयां देने का आज़ सुबह से ही तांता लग गया।

राष्ट्रीय महासचिव दानिश जमाल ने बताया कि हिंदी भाषा में ‘उदन्त मार्तण्ड’ के नाम से पहला समाचार पत्र 30 मई 1826 में निकाला गया था। इसलिए इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने इसे कलकत्ता से एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर शुरू किया था। इसके प्रकाशक और संपादक भी वे खुद थे। इस तरह हिंदी पत्