पुलिस टीम पर हमला करने के नामजद अभियुक्त सहित दो पियक्कड़ गिरफ्तार, गये जेल
मैनाटाड़/News11Tv/सुशिल कुमार।
मानपुर पुलिस ने पुलिस टीम पर हमला करने के मामले के नामजद अभियुक्त सहित दो पियक्कड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मानपुर थानाध्यक्ष सज्जाद गद्दी ने बताया कि पड़रिया निवासी अमीरीलाल उरांव को पुलिस टीम पर हमला करने और शराब के धंधे के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पूर्व में इस पर केस दर्ज था ।वही थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव से दो पियक्कड़ किशोरी दास और रामदेव दास को भी गिरफ्तार किया गया ।पकड़े गयज तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है।