मां ने लगाई फटकार,बच्ची ने खाई कीटनाशक दवा,रेफर ।

मां ने लगाई फटकार,बच्ची ने खाई कीटनाशक दवा,रेफर ।
मां ने लगाई फटकार,बच्ची ने खाई कीटनाशक दवा,रेफर ।

 अभिमन्यु गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि नगर न्यूज़ 11टीवी :- शनिवार की सुबह वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के भेड़िहारी बंगाली कॉलोनी निवासी आरुषि कुमारी उम्र लगभग 13 वर्ष पिता लखन सरकार ने कीट नाशक खा ली।कीटनाशक खाने के बाद उसकी तबियत काफी बिगड़ने लगी।तबियत बिगड़ते देख परिजनों द्वारा आनन-फानन में उपचार के लिए वाल्मीकि नगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिकी स्वास्थ्य  केंद्र में लाया गया।जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर विकास कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया गया।इस बाबत बच्ची के पिता लखन सरकार ने बताया कि आयुषी के गलती करने पर उसकी मां ने उसे फटकार लगाई थी।जिससे आयुषी नाराज हो कर उसने कीटनाशक खा ली।उसको बेचैन होते देख पूछे जाने पर बताया कि मैं नाराज हो कर घर में रखे कीटनाशक को खा ली हूं।इधर डॉक्टर विकास कुमार ने बताया कि बच्ची का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है।