रामनगर में चला बुलडोजर अतिक्रमण की सफाई जोरों सोर से
रामनगर/News11Tv/अजय कुमार शर्मा| रामनगर में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू हो चुका है अम्बेडकर चौक से रेल्वे ढाला तक कि अतिक्रमण हटाने का कार्य चला जिसमें रामनगर की पुलिस प्रशासन दल बल के साथ मौजूद रहे कुछ दुकान जिसके सामने टीना का छपर लगा हुआ था वे दुकानदार अपने आप हटा लिए अतिक्रमण हटाने की सूचना एक दो दिन पहले ही जारी कर दी गई थी जो पक्के सीढ़ी बने हुए थे दुकान के बाहर पक्के सीलिंग थे उसे बुलडोजर द्वारा हटवाया गया| वही अतिक्रमण हटाते समय उपस्थित पदाधिकारी ए स डि एम सरफराज नवाज और रामनगर पुलिस प्रशासन और नगर प्रशासन ऋषिकेश अवस्थी मौजूद रहे|