वाल्मीकि नगर विधायक ने की पहल : हरनाटांड़ पीएचसी को दिया कंबल

वाल्मीकि नगर विधायक ने की पहल :  हरनाटांड़ पीएचसी को दिया कंबल
वाल्मीकि नगर विधायक ने की पहल :  हरनाटांड़ पीएचसी को दिया कंबल
बगहा/News11tv/ :-
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरनाटांड़ में भर्ती मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बाल्मीकि नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह की ओर से बुधवार को 10 कंबल दिया गया. इस कंबल का उपयोग ठंड से परेशान मरीजों के लिए किया जाएगा. जानकारी हो कि पीएचसी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ठंड के दिनों में कोई व्यवस्था नहीं की गई है। पीएचसी में रहने वाले दुरदराज से आए  गरीब मरीज ठंड से काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं । गत दिनों विधायक ने पीएचसी का रात्रि में औचक निरीक्षण किया था.जिसमे देखा कि पीएचसी में आए मरीज ठंड से ठिठुर रहे थे.स्वास्थकर्मीयो से पुछा तो बताया गया कि अस्पताल में कंबल नहीं है।  ऐसे में ठंड में कई गरीब मरीज परेशान हो रहे हैं. ये कंबल इन मरीजों को काफी लाभ पहुंचाएगी. पीएचसी प्रभारी
चिकित्सा पदाधिकारी डा.संदीप कुमार राय ने बताया कि विधायक के द्वारा तत्काल 10 कंम्बल दिया है. इस अवसर पर जिला महासचिव संतोष झा , समाजसेवी सुशील मिश्रा, मुन्ना मोदनवाल, गोलू चौरसिया , ताराचंद काजी आदि उपस्थित रहे.