सुविधा-ठकराहा प्रखंड कार्यालय के नजदीक शुरू हुआ शौचालय निर्माण कार्य.
ठकराहा/News11Tv/बिकास तिवारी |ठकराहा प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर जिला पार्षद निधि से स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय का निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है। अब प्रखंड आने जाने वाले सभी राहगीरों को खुले में शौच करने की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि पूर्व में भी स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड मुख्यालय से 30 मीटर की दूरी पर ही शौचालय का निर्माण किया गया है लेकिन साफ सफाई नहीं होने के कारण आम लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। ठकराहा जिला पार्षद रामाशंकर कुशवाहा ने बताया कि कराए जा रहे शौचालय निर्माण में 4 सीट का शौचालय होगा। जिसमें 2 महिलाओं के लिए आरक्षित होगा। और दो पुरुषों के लिए होगा। शौचालय का कार्य तेजी से कराया जा रहा है ताकि प्रखंड आने जाने वाले लोगों को सुविधा मिल सके। शौचालय का निर्माण कार्य अभियंता दीपक कुमार और ग्रामीणों के देखरेख में हो रहा है पूर्व पार्षद शांतनु सिंह ने भी बुधवार को शौचालय निर्माण कार्य का जायजा लिया कार्य को संतोषप्रद बताते हुए प्रखंड आने जाने वाले राहगीरों के लिए बहुत बड़ी सुविधा बताया। शौचालय निर्माण स्थान के इर्द गिर्द रहने वाले ग्रामीण छागुर साह,हरिराम बैठा,बबलू,वीरेंद्र राम,मुनींद्र तिवारी,जयचंद साह,लालसा चौरसिया,तारकेश्वर तिवारी इत्यादि लोगों ने शौचालय निर्माण कार्य से खुशी जाहिर किया। साथ ही मौजूदा कार्य को संतोषप्रद बताते हुए वर्तमान पार्षद से इसी तरह का शौचालय निर्माण कार्य में मटेरियल प्रयोग करने का आग्रह भी किया।